सुलतानपुर। जिनके होंठों पे हँसी पावँ में छाले होंगे-हाँ वही लोग तुझे चाहने वाले होंगे।’’ भाजपा के राष्ट्रीय नेता, जननायक, लोकसभा के दोनों (वर्ष 2009-14, 2014-19) कार्यकालांे का वेतन-भत्ता गरीबों, शोषितों, वंचितों, पीड़ितों के लिए दानकर पूरे देश में ‘‘सांसद नम्बर वन’’ बन चुके अत्यंत लोकप्रिय सांसद वरूण गांधी को बेशक समाज का शोषित पीड़ित वर्ग न सिर्फ चाहता है बल्कि उनसे बेपनाह मुहब्बत भी करता है। सुलतानपुर जिले के दिव्यांगो (विकलांगों) के लिए मसीहा बनकर आये वरूण गांधी के सेवा के जज्बे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुलतानपुर से सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने अपने सेवाकार्यों की शुरूआत ही लगभग ढाई हजार विकलांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर एंव अन्य उपकरण बाँट कर किया। जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी निर्वाचित सांसद ने विधानसभावार विधिवत कैम्प लगाकर विकलांगों की सेवा और उनकी मदद की है। प्रधानमंत्री राहत कोष से सैकड़ों निर्धन रोगियों को तीन लाख रूपये से लेकर 50 हजार तक का आर्थिक सहयोग दिलाने में भी वरूण गांधी ‘‘अव्वल सांसद’’ हैं। वर्षों पूर्व आकस्मिक दुर्घटना में मृत किसानों के शोकाकुल परिजनों को अपने वेतन से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता देकर वरूण गांधी ने जिस तरह पांच परिवारों के आंसू पोंछने का कार्य किया है उसकी सराहना आज भी जिले वासी करते हैं। जिले में चाहे स्वास्थ्य चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा रेलवे/यातायात व विकास का अथवा श्रद्धा केन्द्रों/धार्मिक स्थलों पर जानेवाले श्रद्धालुओं को सुख सुविधा मुहैया कराने का। सामाजिक जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर सांसद वरूण गांधी ने सेवा एंव विकास कार्य न किया हो। सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र में सन् 1952 से लेकर अब तक के सारे कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए रिकार्ड ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल करने वाले वरूण गांधी ने पिछले दो वर्षों में जितना सेवा एंव विकास कार्य किया है वह स्वयं में एक ऐसा कीर्तिमान है जो किसी के लिए भी तोड़ना आसान नहीं है। सुलतानपुर जिले के पांच सरस्वती शिशु मंदिरो को चार-चार लाख रूपये (20 लाख) की आर्थिक सहायता देकर वरूण गांधी ने शिक्षा के विकास में जो सराहनीय कार्य किया है वह निश्चित रूप से अन्य सांसदों के लिए अनुकरणीय है। सांसद के रूप में लोकसभा से प्राप्त होने वाले वेतन-भत्तों को गरीबों की सेवा के लिए समर्पित कर तथा अग्निपीड़ितों के लिए दर्जनों रिहायशी कालोनी/आवासों का निर्माण कराकर वरूण गांधी बेशक देश के अन्य सांसदो के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं। वरूण गांधी की यही सब वह खूबियां है जो उन्हें औरांे से अलग करती हैं। क्षेत्र के सियासी पंडितों की माने तो भाजपा में वरूण गांधी इकलौते ऐसे लोकप्रिय सांसद है जो पिछले कई दशक से सुबे में सत्ता से बाहर रह रही भाजपा को विजयश्री दिलाकर सूबे में वापसी करा सकते हैं। राजनैतिक समीक्षक दो टूक कहते है कि सांसद वरूण गांधी एक मात्र ऐसे नेता है जो भाजपा को विधान सभा चुनाव में प्लस कर सकते हैं। सुलतानपुर वासी यदि वरूण गांधी से मुहब्बत करते हैं, उन्हें दिल से चाहते हैं तो वरूण गांधी को भी सुलतानपुर एंव सुलतानपुर वासियों से उतनी ही मुहब्बत है, उतना ही लगाव है। सांसद वरूण गांधी जिस अनूठी कार्यसंस्कृति के जरिये हर खास ओ आम की सेवा कर रहे हैं वह किसी अजूबे से कम नहीं है। वरूण गांधी महज एक जिले के सांसद ही नहीं वरन् भाजपा के प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं में शुमार किये जाते हैं। उनकी पूरे देश में ख्याति है, प्रसिद्धि है, राष्ट्रीय नेता की पहचान है लेकिन, इसके बावजूद जिले की जनता यह बेहिचक स्वीकार करती है कि 14, अशोक रोड-नई दिल्ली स्थित सांसद कार्यालय से लेकर सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर स्थित (सांसद वरूण गांधी) जन सम्पर्क एंव प्राशासनिक कार्यालय से जितनी आसानी एंव सरलता से सांसद वरूण गांधी की सेवाएं सुलभ हैं उतनी आसानी से शायद ही कोई जन प्रतिनिधि अपनी सेवा आम जनता को मुहैया कराता हो। यही है वरूण गांधी के हर दिल अजीज होने का राज। इस सम्बंध में सांसद वरूण गांधी के जन सम्र्पक एंव प्रशासनिक कार्यालय के प्रभारी एंव जन सम्र्पक अधिकरी दयाराम अटल से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होने बताया कि अब तक कार्यालय में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित लगभग 11156 प्रर्थाना पत्र पंजीकृत हो चुके हंै। दयाराम अटल ने बताया कि माननीय संासद के सिफारिशी पत्रों के लिए किसी को भी दिल्ली जाने की जरूरत नही है सभी लोगो को सांसद जी के सिफारिशी पत्र यहीं इसी कार्यालय से उपलब्ध काराया जाता है और सिफारिशी पत्रों पर यहीं से कार्यवाही भी करायी जाती है। श्री अटल ने जोर देकर कहा कि कार्यालय में आने वाला व्यक्ति सुलतानपुर जिले का है अथवा किसी अन्य जिले का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता सभी के प्रार्थना पत्रों को पूरी तरजीह दी जाती है और माननीय सांसद जी तक पुहँचाया जाता है। श्री अटल ने एक अन्य सवाल के जबाब में कहा कि माननीय सांसद जी ने जिस तरह हजारों विकलांगो को कृतिम उपकरण आदि बांटकर उनकी सेवा की है वह अब किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सांसद के मीड़िया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद वरूण गांधी ने जनपद सुलतानपुर में जितना विकास कार्य कर दिया है वह एक रिकार्ड है। यही वजह है कि जिले की जनता सांसद के कार्यो की सराहना कर रही है।