होण्डा दोपहिया वाहनों की लगतार बढ़ती मांग तथा इसके चौथे प्लान्ट की अतिरिक्त उत्पादन क्षमता के चलते होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने जुलाई 2016 में अपनी खुद की बिक्री के रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया की मासिक बिक्री 4.5 लाख युनिट के उल्लेखनीय आंकड़े को पार कर गई है। होण्डा ने जुलाई 2016 में 453,844 युनिट्स बेची हैं, जबकि जुलाई 2015 में कुल 389,555 युनिट्स बेची गई थीं। होण्डा के दोपहिया वाहनों की बिक्री 17 फीसदी बढ़ी है जो उद्योग जगत की कुल वृद्धि 9 फीसदी से लगभग दोगुनी है। इस दृष्टि से होण्डा एक ही श्रंृखला में लगातार 4 महीने से दोपहिया उद्योग में नम्बर 1 पर बनी हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अकेले होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने अप्रैल-जुलाई 2016 में 302,250 नई युनिट्स पेश कीं और नए उद्योग की 46 फीसदी मात्रा अकेले होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया से आई है!

जुलाई 2016 की बिक्री पर अपने विचार विचार अभिव्यक्त करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘जुलाई होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के लिए ऐतिहासिक महीनवा रहा है। हमारे चैथे प्लान्ट की नई क्षमता ने हमें न केवल उद्योग जगत में तेज़ी से विकसित होने का अवसर प्रदान किया है बल्कि एक ही महीने में 4 रिकाॅर्ड तोड़ने में सक्षम बनाया है। जुलाई 2016 में 4.5 लाख युनिट की बिक्री के आंकड़े को पार करना और वित्तीय वर्ष 16-17 के पहले चार महीनों में कुल दोपहिया उद्योग की तुलना में लगभग दोगुनी वृद्धि के साथ 21 फीसदी का आंकड़ा दर्ज करना हमें त्योहारों के आगामी सीज़न के लिए नया आत्मविश्वास देता है।