छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन ने ग़रीब बच्चों में स्कूल, कॉलेज की फ़ीस वितरित की

छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन के जानिब से रविवार को शाहिद स्मारक भवन में मुस्लिम समाज के प्रतिभावान छात्र व समाज के ग़रीब बच्चों को स्कूल व कॉलेज की फ़ीस वितरण किया गया |
प्रोग्राम में मुख्य रूप से मो. वज़ीर अंसारी (डी जी पी) लोक अभियोजन एवं फोरेंसिक विभाग, नौशाबा हसन मुख्य प्रबंधक (प्रशिक्षण) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, अकरम सिद्दिकी (सी ए), इनामउल्ला खान, फैसल रिज़वी (अधिवक्ता) मखमूर इकबाल खान मुख्य रूप से इस प्रोग्राम में उपस्थित थे|

कार्यक्रम में वज़ीर अंसारी साहब ने समाज में तालीम को आम करने की अपील करते हुए कहा की माता पिता दो रोटी कम खाए लेकिन बच्चों को तालीम पूरी दे तथा अपने तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया |
श्रीमती नौशाबा हसन ने समाज में शिक्षा की भागीदारी के लिए महिला को आगे आने के कहा | उन्होंने कहाँ की जब एक महिला शिक्षित होती है तो अपने पूरे परिवार और समाज को शिक्षित करती है| उन्होने प्रोग्राम में समाज की महिला को उपस्थित देख कर काफी खुशी का इज़हार किया |

मो. इनामउल्लाह खान साहब ने ए पी जे कलाम को याद करते हुए उनकी बात को कहा के जो पालक अपने बच्चों को शिक्षा नहीं देते वोह अपने बच्चों के दुश्मन है | उन्होंने ज़कात फाउंडेशन के विगत वर्ष के कार्यो को विस्त्रुत रूप से प्रस्तुत किया, उन्होंने बातया के विगत वर्ष फाउंडेशन १२ लाख जमा कर २५० बच्चों को वजीफा (छात्रवृत्ति) दी थी और इस वर्ष २० लाख जमा होने पैर ५१० बच्चों को वजीफा (छात्रवृत्ति)दी गयी| ज़कात फाउंडेशन ने समाज के १२ प्रतिभावन बच्चों को गोल्ड मैडल और ट्राफी दे कर हौसला अफजाई की | सीबीएसई कक्षा १०वि में १० सीजीपिए पाने वाले समाज की छात्रा सय्यिदा खातून और बिलासपुर के मुहम्मद आक़िब को ५००० नगद और अवार्ड दिया गया | इस साल ५ हफिज़ा और मौलना कोर्स करने लिए भी छात्रवृत्ति दी गयी

छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन के फाउंडर मेम्बर मोहम्मद ताहिर और सैय्यद अकील ने बताया के पिछले ३ माह से इसकी तय्यारी चल रही है राज्य के सभी प्रमुख जिलो में पम्पलेट बाटे गए और लोगो से संस्था से जुड़ने की अपील की गयी | इस वर्ष करींबी १७० लोगो ने अपनी ज़कात का कुछ हिस्सा ही दिया और लगभग २० लाख की राशी जमा हुई | १२७ स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थाओ से ७०८ अवेदन प्राप्त हुए | बजट को ध्यान रखते हुए कक्षा पहली से निचे के छात्रो को वजीफा नहीं दिया गया | इंजीनियरिंग, कृषि, पी एस सी, पी ई टी, सी पी टी, कोचिंग और स्नातकोत्तर के छात्रो को भी वजीफा दिया गया है |फाउंडेशन ने बार बार अपील की के समाज में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाये|
कार्यर्कम समाज के प्रबुत्व लोगो ने शरीकत की जिसमे हासिम खान, आरिफ अहमद रायपुर ग्रामीण बैंक सैय्यद शकील, शोएब अहमद खान, अनवर मुतवल्ली, अरशद मुतवल्ली, उर्दू अकादमी के मेम्बर ज़की अहमद, जावेद भाई मुतवल्ली शफी भाई शकील भाई मुहम्मद साहिल, मोईन अशरफ, फ्रेंड क्लब के हबीब अशरफ और तनवीर नवाब अफज़ल भाई जावेद बारी नासिर भाई(बिट्टू) मुस्लिम ईन्तेल्क्तुअल फोरम से मुहम्मद ग़ौरी, और भी समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे