निषादों ने कोतवाली घेरी तो छोड़ा गया छात्र

सुलतानपुर। नगर कोतवाली पुलिस का एक बार फिर दांव उल्टा पड़ गया। बस स्टाॅप से हिरासत में लिए गए छात्र को कोतवाली घेरने के बाद छोड़ना पड़ा। प्रदर्शन करने वाले निषादों का आरोप था कि शहर कोतवाल शाहगंज में हुई मुनीम के साथ लूट मामले में फर्जी खुलासा कर छात्र को जेल भेजना चाहते हैं। हालाॅकि निषादों का दबाव काम आया और पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा।
इधर बीच नगर कोतवाली पुलिस की किरकिरी जमकर हो रही है। सपा विधायक अनूप संडा के भाई के यहां लाखों की डकैती मंे पुलिस अभी तक खाली हाथ है। दो दिन पहले बस स्टाॅप पर फिल्मी अंदाज मंे नगर कोतवाली पुलिस ने केएनआई के छात्र मुड़वा निवासी चंदन को हिरासत मंे ले लिया था। हिरासत में लेते समय लोग बाग यही समझे कि कोई बड़ा अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इतना ही नही पुलिस भी गदगद दिखी। अलगे दिन सुबह श्यामलाल निषाद की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने नगर कोतवाली का घेराव कर डाला। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस फर्जी खुलासा करना चाहती है। शाहगंज चैराहे पर हुई मुनीम के साथ लूट का फर्जी खुलासा कर पुलिस अपनी पीठ थपथपाना चाहती है। निषादों का प्रदर्शन रंग लाया और चंदन को छोड़ना पड़ा। निषाद नेता श्यामलाल ने बताया कि पुलिस असली मुल्जिम तक पहुंचने के बजाए गरीब और बेसहारा लोगों को कोतवाली उठा ले आती है। जिनका कोई सुनने वाला नही है उन्हे मुल्जिम बनाकर फर्जी खुलासा कर देती है। इसमें नगर कोतवाल को महारथ हासिल है। पुलिस अधिकारियों को इनकी जांच करनी चाहिए।