सुलतानपुर। सोमवार को हुई बारिश ने कई साल का रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिया। खासकर आज की बारिश का मंजर नगर के करौंदिया मोहल्ले के लोगों से बेहतर कोई नही जान सकता।बताते चलें कि सोमवार को प्रातः से जब बारिश शुरू हुई तो धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। जिसका नतीजा पुलिस लाइन मस्जिद के पीछे का तालाब इस कदर भर गया कि मुख्य मार्ग पर लगभग 70 मीटर तक पानी फैल गया। यही नही कई घरों में पानी घुस गया। घरों से बाहर निकलने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। हालात इस कदर बिगड़ गए कि तालाब का गंदा पानी आधे मोहल्ले को अपने आगोश मंे ले लिया। उसी दरमियान एक गाय तालाब के गहरे पानी मंे जा फंसी। मोहल्लेवासियों के प्रयास करने के बावजूद आठ फिट गहरे पानी मंे फंसी गाय का निकलना मुश्किल हो गया। हालाॅकि गाय को निकालने के लिए मोहल्लेवासियों ने फायर सर्विस आफीसर के मोबाइल पर दो बार बात किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात हुई। यहां तक नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और भाजपा के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी से भी वार्ता हुई परन्तु आश्वासन से अधिक कुछ भी नही मिला। आखिर मंे मोहल्ले के एक मुस्लिम युवक फकीरे आलम उर्फ बाबा पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी निकट कमला विद्या मंदिर ने अपनी जान को जोखिम मंे डालकर लगभग आठ फिट गहरे गंदे पानी में उतरकर गाय को किसी तरह बाहर निकाल लिया। लोगों मंे उक्त मुस्लिक युवक की काफी प्रशंसा हो रही है। इस संबंध मंे पुलिस अधीक्षक के पीआरओ सत्येन्द्र यादव ने बताया कि युवक फकीरे आलम को इस साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।