नई दिल्ली। नरसिंह यादव को नाडा से बड़ी राहत मिली है। डोपिंग मामले में नाडा ने उनपर से बैन हटा लिया है। नाडा ने नरसिंह यादव की दलीलों को मान लिया है। नाडा का कहना है कि वो साजिश के शिकार हुए हैं। माना जा रहा है कि अब उनके रियो ओलंपिक में जाने का रास्ता साफ हो गया है।
इससे पहले नरसिंह यादव ने आरोप में जितेश नाम के पहलवान पर आरोप लगाते हुए खाने में कुछ मिलाने का इल्जाम लगाया था, जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने जितेश को नोटिस भेजा है। सीआइए ने नरसिंह, संदीप तुलसी और रसोइए चंदन यादव के बयान भी रिकॉर्ड किए।
बता दें नरसिंह यादव के पिता पंचम यादव सौ से ज्यादा ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर धरने पर बैठे हुए थे। उनके समर्थन में कुछ स्थानीय कांग्रेस नेता भी पहुंचे थे। गौरतलब है कि डोपिंग के दोषी पहलवान नरसिंह यादव के रियो ओलंपिक जाने पर दिल्ली के नाडा में सुनवाई पूरी हुई थी।