बल्दीराय, सुलतानपुर। नवसृर्जित तहसील बल्दीराय के उद्घाटन के बाद ही तरह तरह की चर्चा आम हो गयी, जिससे बढ़ी खींचातानी ने तहसील कार्य को बल्दीराय न हो कर सुलतानपुर में ही उलझ गया। तहसील भवन कहां बनें राजनीति के दिग्गजों में फैसला नहीं, अपनी दांव के लिये भाग रहे राजनीति के खिलाड़ी बल्दीराय में जमीन देनें के लोगेां में असमंजस को जगह देता दिखाई पड़ रहा है वैसे ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन से शिकायत करके कड़ा विरोध जताया है और तहसील निर्माण अति शीघ्र बल्दीराय नियत करनें की मांग की है। लिये तैयार है लोग फिर भी राजस्व विभाग की इतर कार्यवाही से जनता में आक्रोश है।
फिलहाल बल्दीराय तहसील निर्माण को लेकर मौजूद समय के बदले परिवेश में यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि दो तहसील दिवस यहां पर होने के बाद भी अस्थाई जगह भी तहसील को नही मिल पाई।