आगरा। आगरा के कुबेरपुर में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर हमला किया गया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर पत्थर और डंडों से हमले के दौरान डंडों में काले झंडे दिखाए गए। जबरदस्त नारेबाजी और विरोध किया गया। कुछ लोगों ने सड़क पर लेटकर काफिला रोकने का प्रयास किया।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विरोध करने वाले स्वाति सिंह के समर्थक थे जो दर्जनों की तादाद में आगरा-कानपुर हाईवे पर सुबह 8 बजे से ही आकर जम गए थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने काफिले के साथ दोपहर करीब एक बजे यहां से गुजर रहे थे तभी ये लोग हमलावर हो गए काफिले की गाड़ियों पर इस तरह से डंडे मारे गए कि शीशे टूट गए।
भीड़ ने सिद्दीकी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर मौजूद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले की गाड़ियां निकल पाई। हालांकि नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गाड़ी को हमलावर रोक नहीं पाये और वो निकल गए। एत्मादपुर के एसडीएम पीडी गुप्ता ने बताया कि सिद्दीकी का काफिला शांतिपूर्वक निकल गया है।