लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री, बलवंत सिंह रामूवालिया के प्रयासों से अर्थदण्ड न भर पाने की वजह से सजा भोग रहे बंदियों को समाज सेवी संस्था द्वारा जुर्माना भर छोड़ने का प्रयास इसी तहत लगातार जारी रहेगा।
नारी बंदी निकेतन लखनऊ में विश्व कैंसर केयर शिविर कैम्प का आरम्भ करने के लिए नारी बंदी निकेतन गये थे। तब जेल अधीक्षक श्रीमती, हर्षिता ने मंत्री जी को बताया कि एक महिला जिसका नाम शहनाज है वह अलीगढ़ की रहने वाली है उसके पति की मृत्यु हो चुकी थी और उसका परिवार में कोई नही है। वो सात वर्ष से सजा इसलिए भोग रही है कि वह 15 हजार अर्थदण्ड न भर पायी है। मंत्री जी ने तत्काल उनके साथ कानपुर से आये सिख समाज सेवी श्री अमरजीत सिंह पम्मी ने मौके पर ही 15 हजार रूपये अर्थदण्ड भर दिया। जब ये जेल मे आयी थी तो उसका एक बेटा था जिसकी आयु मात्र 5 वर्ष थी। कल शाम 6 बजे शहनाज की रिहाई हो गयी। जेल अधीक्षक श्रीमती हर्षिता ने शहनाज को घर पहुॅचाने के लिए एक एन.जी.ओ. जिसका नाम सानातकदा है। इसी एन.जी.ओ. के माध्यम से उसे घर पहॅुचाने की पहल की गयी और यह एन.जी.ओ. ही शहनाज की आगे की देखरेख करेंगा। संस्था की सदस्य श्रीमती मीना सोनी ही शहनाज को अपने साथ उसके घर अलीगढ़ लेकर जा रही है।