लखनऊ: मोटर प्रा. लिमिटेड ने आज उत्तरप्रदेश के लखनऊ में फास्ट ट्रैक अलायंज़ के बैनर तले सीतापुर रोड के पुरानिया तिराहा पर अपनी चौथी डीलरशिप का उद्घाटन किया। यह डीलरशिप सेल्स और सर्विस दोनों के लिए 7000 वर्गफीट क्षेत्रफल को कवर करेगी तथा यामाहा के स्कूटरों और मोटरसाइकलों की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध कराएगी। उत्तरी क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए यामाहा ने देश के इस हिस्से में अपने डीलरशिप नेटवर्क को सशक्त बनाने के लिए प्रयास तेज़ कर दिए हैं। यामाहा के इस नए शोरूम में इसकी मोटरसाइकलों और स्कूटरों की सम्पूर्ण रेंज को डिस्प्ले पर रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश में 81 डीलरशिप्स, साल के अंत तक देश में उपभोक्ता टचपाॅइन्ट्स की संख्या को 3000 तक पहुंचाने की योजना

इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए यामाहा मोटर इण्डिया सेल्स प्रा. लिमिटेड के वाईस प्रेज़ीडेन्ट श्री राॅय कुरियन ने कहा, ‘‘यामाहा ने 2016 की पहली दो तिमाहियों में लगातार वृद्धि दर्ज की है और कम्पनी अपने नेटवर्क विस्तार को लेकर भी उग्र रही है। इसका श्रेय ऐफज़ैड सीरीज़, स्टाइलिश स्कूटर फैसिनो, कम्यूटर मोटरसाइकल सैल्यूटो और वायज़ैडऐफ-आर 3 की बिक्री को दिया जा सकता है। नए सैल्यटो आरएक्स का लाॅन्च भी देश में बिक्री को बढ़ाने में योगदान देगा। उत्तरी ज़ोन हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है और नई डीलरशिप के लाॅन्च के साथ यामाहा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने हेतू प्रयासरत है। उत्तरप्रदेश में हमारी 81 डीलरशिप्स हैं जो क्षेत्र के उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्रियता के साथ प्रयास करेंगी।’’