भारत में होटलों के सबसे बड़े ब्राण्डेड नेटवर्क ओयो ने एचडीएफसी बैंक के सम्पूर्ण भुगतान समाधान पेज़ैप के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस क़रार के द्वारा उपभोक्ता सीधे अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को पेज़ैप के साथ लिंक कर सकेंगे और केवल एक क्लिक पर भुगतान के द्वारा ओयो की बुकिंग कर सकेंगे। पेज़ैप के साथ उपयोगकर्ताओं को हर बार लेनदेन के लिए मनी प्रीलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, और इस तरह वे सुविधाजनक एवं सुरक्षित तरीके से भुगतान कर सकेंगे।

इस साझेदारी पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए ओयो के संस्थापक एवं सीईओ श्री रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओयो होटल बुकिंग प्रक्रिया को सहज एवं सुगम बनाने हेतू प्रतिबद्ध है। हम ऐप बुकिंग एवं रूम सर्विस का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। परिणामस्वरूप हमारी 60 फीसदी बुकिंग्स अब ऐप के माध्यम से होती हैं। इस तरह भुगतान की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है। पेज़ैप के साथ इस क़रार पर हमें उपभोक्ताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसकी तीन चरणों की बुकिंग प्रक्रिया ओयो ऐप पर उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। पेज़ैप नए उपभोक्ताओं तक पहुंच बना कर हमारे उपभोक्ता आधार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

एचडीएफसी बैंक में मर्चेन्ट एक्वायरिंग सर्विसेज़ एण्ड मार्केटिंग में कार्ड पेमेन्ट प्रोडक्ट्स के कन्ट्री हैड श्री पराग राव ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करना एचडीएफसी में हमारा मुख्य उद्देश्य है। हमें खुशी है कि हमें पेज़ैप के माध्यम से उपभोक्ताओं को भुगतान सेवाएं प्रदान करने के लिए ओयो के साथ साझेदारी का मौका मिला है। बड़ी संख्या में हमारे उपभोक्ता आॅनवलाईन टैªवल बुकिंग सेगमेन्ट से जुड़े हुए हैं और हमें ओयो के माध्यम से बुकिंग एवं भुगतान के लिए ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। हमें उम्मीद है कि यह साझेदारी भविष्य में हमारे लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।’’