एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलाॅजिज लिमिटेड (‘‘कंपनी’’ या ‘‘जारीकर्ता’’) नकद मूल्य पर 10 रु. अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (‘‘इक्विटी शेयर्स)’’ 20 जुलाई, 2016 को खोलने का प्रस्ताव करता है, जिसका मूल्य दायरा 880 रु. प्रति इक्विटी से लेकर 896 रु. प्रति इक्विटी शेयर के बीच है और जिसमें कुल 500 मिलीय्ान के इक्विटी शेयर्स के फ्रेश इश्यू (‘‘फ्रेश इश्यू’’) और चंद्रकात राठी इनोवेशंस और प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के 4,00,000 इक्विटी शेयर्स; किशोर लक्ष्मी नारायण राठी के 50,000 तक इक्विटी शेयर्स; मंगला मधुसूदन काबरा के 30,000 तक इक्विटी शेयर्स; वसंत लक्ष्मीनारायण राठी के 17,00,000 तक इक्विटी शेयर्स; वसंत और प्रभा राठी जेनरेशन ट्रस्ट (सामूहिक रूप से ‘‘प्रवर्तक समूह विक्रेता शेयरधारक’’); और कोटक इंप्लाॅयीज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के 17,900 तक इक्विटी शेयर्स; कोटक इंडिया वेंचर फंड 1 के 1,62,700 तक इक्विटी शेयर्स और कोटक इंडिया वेंचर (आॅफशोर) फंड (सामूहिक रूप से ‘‘निवेशक विक्रेता शेयरधारक’’) के 3,36,600 तक इक्विटी शेयर्स; तथा रजिस्ट्रार आॅफ कंपनीज, महाराष्ट्र, मुंबई (‘‘आरओसी’’) के यहां 11 जुलाई, 2016 को दाखिल रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स (‘‘आरएचपी’’) के परिशिष्ट ‘ए’ में सूचीबद्ध व्यक्तियों के 447,270 इक्विटी शेयर्स (‘‘सामूहिक रूप से ‘‘अन्य विक्रेता शेयरधारक – 1’’) और मुकुंद मधुसूदन काबरा के 40,000 तक इक्विटी शेयर्स; प्रदीप भाईलाल शाह के 3,50,000 इक्विटी शेयर्स (सामूहिक रूप से ‘‘अन्य विक्रेता शेयरधारक – 2’’) (‘‘आॅफर फाॅर सेल’’) के साथ-साथ फ्रेश इश्यू शामिल हैं।
आॅफर में सार्वजनिक रूप से इक्विटी शेयर्स का नेट आॅफर (‘‘नेट आॅफर’’) और इक्विटी शेयर्स का रिजर्वेशन शामिल हैं, जो कुल मिलाकर 20 मिलियन रु. तक के हैं, जिन्हें पात्र कर्मचारियों (जैसा कि आरएचपी में परिभाषित किया गया है) को पोस्ट-आॅफर चुकता इक्विटी शेयर्स पूंजी (‘‘कर्मचारी आरक्षण हिस्सा’’) का 5 प्रतिशत तक सब्सक्रिप्शन दिया जा सकता है। सभी पात्र कर्मचारियों के लिए आॅफर मूल्य पर 86 रु. प्रति इक्विटी शेयर की छूट लागू है।