नई दिल्ली: भारत में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सचिन तेंदुलकर के बयान मायने रखते हैं। सचिन ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर बयान दिया है तो जानकारों ने भी इसका समर्थन किया है।
सचिन के मुताबिक आमिर ने सज़ा काट ली है। ऐसे में उनके क्रिकेट खेलने पर रोक नहीं होनी चाहिए। सचिन ने कहा 'आमिर में हुनर है और इंग्लैंड में अगर वे सही लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी करते तो वे खतरनाक हो सकते हैं। मेरे हिसाब से जिन लोगों को आमिर को सज़ा देने के लिए कहा गया था उन लोगों ने आमिर को सजा दे दी और आमिर ने सजा की मियाद पूरी कर ली है। अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं इसमें कोई गलत नहीं है।'
5 साल के बैन के बाद आमिर, वनडे और T20 क्रिकेट खेल चुके हैं और पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। बैन लगने से पहले आमिर ने 14 टेस्ट में 51 विकेट लिए थे। आमिर पर आगे बात करते हुए सचिन कहते हैं, 'मैंने आमिर के कई इंटरव्यू देखे हैं, अब वे पहले से बदले हुए नजर आ रहे हैं। अब वे पहले से ज़्यादा समझदार हो गए हैं और यह मैदान में भी दिखेगा। हालांकि वे फील्ड पर अपनी प्लानिंग को कैसे अमल में लाते हैं यह इस पर भी निर्भर करेगा।'
आमिर की वापसी को लेकर खूब हो-हल्ला हो रहा है। केविन पीटरसन, ग्रेम स्वान आमिर पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं तो स्टूअर्ट ब्रॉड आमिर के समर्थन में खुलकर बोल चुके हैं। इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक को आमिर के ख़िलाफ़ खेलने में कोई तकलीफ नहीं हैं क्योंकि वे अपनी सजा काट चुके हैं।