लखनऊ: परिवहन के लिए मोबाइल ऐप ओला ने आज लखनऊ में अपने ऐप पर इलेक्ट्रिक-रिक्शाॅ (जिसे ई-रिक्शाॅ के नाम से जाना जाता है) के लाॅन्च की घोषणा की है। इस लाॅन्च के साथ लखनऊ, दिल्ली-एनसीआर के बाद ओला ऐप पर ई-रिक्शाॅ की मौजूदगी के लिए भारत का दूसरा शहर बन गया है। जहाँ अप्रैल 2016 में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। इस पहल के माध्यम ओला उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े शहर और भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते इस महानगर में उपयोगकर्ताओं को लास्ट-माईल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतू तत्पर है। कम्पनी अगले 3 महीनों में अपने ऐप पर 300 से अधिक ई-रिक्शाॅ शामिल करने की योजना बना रही है।
इस अवसर पर ओला में न्यू इनिशिएटिव्स के वाईस प्रेज़ीडेन्ट संदीप साहनी ने कहा, ‘‘ओला में हम भारतीय की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें परिवहन के आधुनिक समाधान उपलब्ध कराते हैं। साथ ही हम सैंकड़ों-हज़ारों पुरुषों और महिलाओं को भी उद्यमिता की ओर पहला कदम बढ़ाने में मदद करते हैं। ओला ऐप पर ई-रिक्शाॅ के लाॅन्च, उत्तरप्रदेश सरकार के साथ कम्पनी के समझौता ज्ञापन के बाद किया गया है, जिसके तहत कम्पनी राज्य के नागरिकों को परिवहन के आधुनिक विकल्प उपलब्ध कराएगी। हम ई-रिक्शाॅ के इस स्मार्ट परिवहन साधन के द्वारा साइकल रिक्शाॅ चालकों को कुशल ई-रिक्शाॅ चालक उद्यमियों में बदलने हेतू प्रयासरत हैं, जो न केवल किफ़ायती हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल हैं; साथ ही नागरिकों को बड़े पैमाने पर परिवहन के सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराते हैं। हमें खुशी है कि हम लाखों भारतीयों की परिवहन सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा करने के अपने मिशन के साथ तेज़ी से विकसित होते शहर लखनऊ में यह आधुनिक समाधान लेकर आए हैं।’’
इस अवसर पर लखनऊ में ओला प्लेटफाॅर्म के पहले ई-रिक्शाॅ चालक संत राम ने कहा, ‘‘यह अपने आप में अद्भुत है कि प्रोद्यौगिकी की मदद से कैब, आॅटो और अब ई-रिक्शाॅ को कुछ ही मिनटों में उपभोक्ता की लोकेशन तक उपलब्ध कराया जाता है। मैं ओला प्लेटफाॅर्म से जुड़ने के बाद बेहद उत्साहित हूँ। पिछले कुछ दिनों के दौरान मुझे जो प्रशिक्षण दिया गया है, मुझे विश्वास है कि इससे मैं उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकूंगा और साथ ही मेरी रोज़ाना की कमाई भी बढ़ेगी।’’