आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा दीर्घकालिक दोपहिया बीमा ने 500,000 से अधिक पाॅलिसी पूरी कर ली है। इस उत्पाद के जरिए दोपहिया वाहन स्वामी परंपरागत वार्षिक नवीकरण अवधि वाली पाॅलिसी के बजाय दो या तीन वर्षों के लंबी अवधि के कवर खरीद सकते हैं।
लाॅन्च के पहले ही वर्ष में हासिल यह उपलब्धि साबित करती है कि खोजपरक किंतु सरल उत्पाद किसी भी श्रेणी में फिर से नई जान डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ग्राहकों की प्रतिक्रिया को व्यापक रूप से समझने के लिए, कंपनी ने 900 से अधिक ऐसे ग्राहकों पर व्यापक सर्वेक्षण कराया जिन्होंने इस उत्पाद को खरीदा था। निष्कर्षों से पता चला कि 90 प्रतिशत ग्राहक अपनी खरीद से संतुष्ट हैं। 94 प्रतिशत ग्राहकों ने दूसरे लोगों को भी इसे खरीदने का परामर्श दिया। अलग से, 80 प्रतिशत ग्राहकों ने माना कि जिन लोगों ने अब तक अपना बीमा नवीकृत नहीं कराया था, वे लंबे दीर्घावधि लाभ को ध्यान में रखते हुए ऐसा करेंगे।’’
ग्राहकों की प्रतिक्रिया से पता चला कि 50 प्रतिशत ग्राहक अपनी मौजूदा पाॅलिसी की अवधि की समाप्ति पर 3 वर्षों की अवधि वाली पाॅलिसी खरीदना चाहेंगे। आगे, 4 में से 1 ग्राहक वास्तव मेें और अधिक लंबी अवधि अर्थात 4 या 5 वर्ष का दोपहिया बीमा कराना चाहते थ। यह सकारात्मक प्रतिक्रिया केवल दोपहिया वाहन तक ही सीमित नहीं है, 5 में से 4 ग्राहकों ने स्वास्थ्य एवं कार बीमा जैसे खण्डों में भी लंबी अवधि वाले कवर के प्रति इच्छा जताई।
इस अवसर पर, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भार्गव दासगुप्ता ने कहा, ‘‘हम लांग टर्म टू व्हीलर इंश्योरेंस उत्पाद के लाॅन्च के पहले ही वर्ष में 5 लाख पाॅलिसी की उपलब्धि हासिल कर बेहद खुश हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि हमारी वितरण शक्ति एवं डिजिटल कौशल वर्तमान में सड़कों पर बिना इंश्योरेंस के चल रहे 60-70 प्रतिशत दोपहिया वाहनों की समस्या को प्रमुखता से दूर करेगा। इंडस्ट्री में अग्रणी होने के नाते, हम भारतीय ग्राहकों के लाभ के लिए नये-नये समाधान लाने में सदैव आगे रहेंगे।’’