नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बरिंदर सरन के धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेटप्रेमियों को एक नया सितारा मिल् गया। सरन ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए मेजबान टीम को एक के बाद एक, चार झटके दिए और उसकी बल्‍लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। मैच में सरन ने महज 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए। यह टी-20 में किसी भी भारतीय गेंदबाज का डेब्यू में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
पिछला प्रदर्शन स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के नाम पर था, जिन्‍होंने वर्ष 2009 में वर्ल्‍ड टी-20 के दौरान 21 रन देकर चार विकेट लिए थे। बरिंदर के साथ इस मैच में एक अन्‍य तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने भी डेब्‍यू किया। कुलकर्णी ने मैच में 32 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि टीम के प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभा रहे जसप्रीत बुमराह 11 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।