देश के सबसे बड़े बैंक के साथ सबसे बड़े मर्चेन्ट एक्वायरिंग बैंक स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया (एसबीआई) और खरीद की दृष्टि से विश्व के सबसे बड़े कार्ड जारीकर्ता अमेरिकन एक्सपे्रस ने आज भागीदारी की घोषणा की इस भागीदारी से अमेरिकन एक्सपे्रस कार्ड का भारतीय व्यापारियों के बीच में आॅफ लाइन (कार्ड पेश करने पर) और आॅनलाईन (कार्ड पेश नहीं करने पर) दोनो में ही महत्वपूर्ण विस्तार होगा। इस भागीदारी से एसबीआई सभी प्रमुख कार्ड को स्वीकृति प्रदान करेगा जिनमें इसके व्यपारियों द्वारा एमेक्स और अमेरिकन एक्सप्रेस शामिल है ताकि इसके कार्ड धारकों को और अधिक मूल्य प्राप्त हो सके तथा इसे सभी श्रेणियों में अधिक स्वीकृति मिल सके।
इस अवसर पर मंजू अग्रवाल, डीएमडी, सीएस एण्ड एनबी, एसबीआई ने कहा ‘‘ एसबीआई देश में इलेक्ट्राॅनिक भुगतान प्रणाली को प्रोत्साहित करना के लिए संकल्पबद्ध है और एसबीआई ने इस दिशा में एक बहुत बड़े अंतर को समाप्त करते हुए 3.12 लाख से अधिक पीओएस टर्मिनल्स देश में स्थापित किए है जिनमें ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्र शामिल हैं। एमेक्स के साथ रणनीतिगत भागीदारी से एसबीआई अपने व्यापारी ग्राहकों को मूल्य प्रभावी समाधान उपलब्ध करवा सकेगा जो कि सभी कार्ड नेटवर्क के लिए एक बिन्दू सम्पर्क (पीओसी) होगा वह भी प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों, त्वरित फण्ड की उपलब्धता एवं समेकित स्टेटमेन्ट्स इत्यादि के साथ।‘‘
अमेरिकन एक्सपे्रस के रीजनल प्रेसिडेंट संजय ऋषि ने कहा ‘‘ हम एक ऐसी यात्रा पर हैं जो यह सुनिश्चित करती है कि हमारे कार्ड सदस्य अपने अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स प्रतिदिन अपनी सभी प्रकार की खरीदों के लिए प्रयोग कर सकते हैं और मूल्यवान रिवाॅर्ड्स अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने व्यापारी नेटवर्क के विस्तार के लिए रिटेल, फ्यूल स्टेशन्स, ग्रोसरी स्टोर्स, फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स एवं आॅन लाइन खरीदारी तथा भारत के छोटे एवं मध्यम व्यापारियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए एक उपयुक्त प्रक्रिया को अपनाया है। स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया जैसे इण्डस्ट्री लीडर से भागीदारी करने में हमें अपने लक्ष्य के और करीब पहुंचने में मदद मिलेगी।‘‘