लखनऊ। कांग्रेस के यूपी प्रभारी व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद अहम है। कांग्रेस प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए यह चुनाव लड़ेगी।
आजाद शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश पदाधिकारियों,विभागों व प्रकोष्ठों के प्रमुखों और पूर्व विधायकों के साथ बैठक कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति एवं संगठन के वर्तमान हालात का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। ऐसे में हम सभी को अभी से चुनावी तैयारियों में जुटना होगा। जिन लोगों को चुनाव लड़ना है वे अपना पूरा समय क्षेत्र में दें और जनसम्पर्क में जुटें। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जमीन से जुड़ाव और क्षेत्र में स्वीकार्यता होगी। उनकी कोशिश होगी कि जातीय आंकड़ों का संतुलन बनाते हुए चुनाव में सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। बैठक में सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर आदि वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।