पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को राष्ट्रीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए वीजा जारी कर दिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने भी आमिर के लिए इंग्लैंड का वीजा जारी होने की पुष्टि कर दी है- पीसीबी अधिकारियों का कहना है कि आमिर को इंग्लैंड दौरे के लिए पासपोर्ट और अन्य यात्रा दस्तावेज प्राप्त होने का इंतजार है जिसके बाद वह अठारह जून को टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होगा- आमिर छह साल बाद अपना कोई टेस्ट मैच खेलेगा ।
प्रतिबंध को हटाने के बाद वे अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेंगे जहां छह साल पहले उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था- 2010 की श्रृंखला में वह श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी करार पाए थे।
गौरतलब है कि आमिर पर दो हज़ार दस में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के साथ लॉर्ड्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पांच साल के लिए क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी गई थी जबकि उन्हें छह महीने के लिए ब्रिटेन में जेल में भी रखा गया था।