लखनऊ। अगले 72 घंटों में मानसून के केरल पहुंचने के आसार बन गए हैं। माना जा रहा है कि 18 से 20 जून तक मानसून यूपी में पूर्वांचल के जरिये प्रवेश करेगा।
मौसम विभाग ने 6 जून को केरल के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मानसून की इस चाल को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी इसका बेसब्री से इंतजार होने लगा है। मौसम निदेशक जे.पी. गुप्त का कहना है कि प्रदेश में मानसून के आने की अनुकूल स्थितियां बन रही हैं। सब कुछ ठीक रहा तो मानसून के 18 से 20 जून के आसपास पूर्वांचल के रास्ते यूपी में दाखिल हो जाएगा। इस बीच मौसम विभाग ने पांच जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछार के आसार जताए हैं, वहीं पश्चिमी अंचलों में मौसम सूखा रहेगा।