लखनऊ: चरित्र, नैतिकता एवं ईमानदारी का ढोल पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा और विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में राजनैतिक नैतिकता का खुलेआम मजाक बनाया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने आज जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति में खरीद फरोख्त का खुला बाजार बनाने की कोशिश की है क्योंकि अपनी संख्या शक्ति से ज्यादा विधान परिषद का उम्मीदवार घोषित करके और गुजरात की एक व्यापारी महिला को राज्यसभा का निर्दलीय प्रत्याशी बनावाकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को बाजार में बदलने का षडयंत्र किया है।
श्री त्रिपाठी ने मांग की है कि प्रदेश सरकार इस खरीद फरोख्त को रोकने के लिए अविलम्ब प्रभावी कदम उठाये।