लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, सहकारिता, परती भूमि विकास, बाढ नियन्त्रण, भूमि विकास एवं जल संसाधन, राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुर्नवासन तथा लोक सेवा प्रबन्धन श्री शिवपाल यादव के मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचने पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री आज दोपहर हैलीकाप्टर द्वारा सर्किट हाउस पहुंचे।
हैलीपैड पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हाजी इकराम कुरैशी, विधायक ठाकुरद्वारा श्री नबावजान खां, नगर विधायक श्री हाजी युसूफ अंसारी, पूर्व मेयर एसटी हसन, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती राजेश कुमार यादव, श्री संजीव यादव, राजकुमार प्रजापति सहित आयुक्त मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद श्री सुभाश चन्द वर्मा, डीआईजी श्री आेंकार सिंह, जिलाधिकारी श्री जुहैर बिन सगीर, एसएसपी श्री नितिन तिवारी ने मंत्री जी का स्वागत किया।
सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार ने जनहित में कार्य किये हैं और किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया बल्कि समाज के लिये काम किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 450 पुल बनाये गये हैं और सर्वाधिक सडकां का जाल सरकार ने बनाया है। बुन्देलखण्ड में 13 दिन में 100 तालाब बनवा दिये और नहरों में 20 घण्टे और गांवों में 14 घण्टे बिजली भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ध्यान रखे कि कहीं पर तटबंध न टूटने पावें। भरपूर पानी फसलों के लिये सिंचाई हेतु दिया जाएगा। क्योंकि रिजर्व में पानी उपलब्ध है और पहाडों पर बारिश होने से पानी में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में कोई ढिलाई होने पर कार्यकर्ता सरकार में संज्ञान में लाए तो कडी कार्यवाही की जाएगी और विकास को आगे बढाया जाएगा। बैठक में श्री जयवीर सिंह यादव, हुमायुं कदीर, तुंगीश यादव, जिगरी मलिक, उवैद इकराम, वासु गुप्ता आदि सहित एसपी सिटी, एसडीएम सदर, सीओ, एसीएम द्वितीय, डा0 के एके सिंह आदि उपस्थित थे। कल प्रातः 9 बजे से सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री जिला योजना की बैठक लेंगे।