दिल्‍ली के इंडिया गेट पर आयोजित मेगा इवेंट में पीएम मोदी का सम्बोधन
नई दिल्‍ली: एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर दिल्‍ली के इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों के द्वारा चुनी गई सरकार का निरंतर आकलन होना चाहिए। कमियां हों, अच्‍छाइयां हों उसका लेखा जोखा होना चाहिए। दो साल के कार्यकाल की ओर नजर करने से इस बात का भी एहसास होता है कि हम जहां पहुंचने के लिए चले थे उस हो जा रहे हैं कि नहीं, जिस दिशा में चले थे उस दिशा में कहां तक चले।
पीएम मोदी ने कहा, अगर मैं अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने लगूं तो इन दूरदर्शन वालों को यहां एक हफ्ते तक रुकना पड़ेगा, उन्होंने कहा, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी कोशिशों में कोई कमी नहीं आएगी। यह देश आगे बढ़ रहा है और बढ़ेगा।
मोदी ने कहा कि हम नए उत्साह और जनता के विश्वास को प्राप्त कर पाए हैं। जो जनता का सरकार के ऊपर से उठ गया था। लोकतंत्र के लिए काम का मुल्याकंन जरूरी है। हमें ऐसी कोई गलती नहीं करनी है जो देश को निराशा की ओर ले जाए।
मोदी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने कोयले का पारदर्शी आवंटन किया। पहले कोल आवंटन में भ्रष्टाचार हुआ था इसलिए सुप्रीम कोर्ट को कोल आवंटन रद्द करना पड़ा। भ्रष्टाचार ने देश को खोखला कर दिया था। आज गरीबों को जो 1 रुपये किलो में चावल मिल रहा है उस चावल में 27 रुपये भारत सरकार देती है।