नई दिल्‍ली : बीजेपी सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा की सपा में वापसी और उन्‍हें पार्टी का राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बनाए जाने पर योगी ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है और अच्छा है कि सारे डूबने वाले लोग एक साथ आकर डूबें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा का सपा में शामिल होना अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि जितने डूबने वाले एक साथ आएं उतना ही अच्छा है।
योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ हिंसा मामले पर भी अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में दलितों और यादव समुदाय के लोगों के साथ जो हुआ है वह निंदनीय है। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि आजमगढ़ में जो भी कुछ हुआ सब उत्तर प्रदेश सरकार के शह पर चल रही अराजकता का नतीजा है। प्रदेश सरकार पूरी तरह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है। प्रदेश में एक वर्ग विशेष को बड़ा कर अराजकता का वातावरण पैदा कर रही है। योगी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में हिंदुओं के साथ अन्‍याय हो रहा है, उसे देखते हुए वह जल्द आजमगढ़ जाएंगे।