लखनऊ। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को एलपीजी सुविधा प्रदान करने के लिये शुरू की गयी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में जानकारी बीपीएल परिवारों से जुड़े लोगों तक पहुंचाने के लिये प्रचार अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह योजना हाल ही में बलिया में प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत अगले तीन वर्षों में 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान की जाएगी। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान करीब 1.5 करोड़ गरीब परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों को प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना की वित्तीय लागत का हिस्सा उन एलपीजी उपभोक्ताओं द्वारा कवर किया जाएगा, जिन्होने स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2012 में घरेलू वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 43 लाख से अधिक है जिनमें से अधिकांश संख्या कम और मध्यम आय वाले देशों में है। बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय खाना पकाने के लिए लकड़ी के धुंए की वजह से स्वास्थ्य के खतरों को नीचे लाना होगा। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में रोड शों के माध्यम इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।