लखनऊ: उत्तर प्रदेश  प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ में हाल ही में सम्पन्न आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ  द्वारा ‘‘मिन्टीगेषन एण्ड मैनेजमेन्ट आफ कैमीकल, वायोलाॅजिकल, रेडियोजिकल एण्ड न्यूक्लियर डिजास्टर’’ प्रषिक्षण कार्यक्रम एन0डी0आर0एफ0 भारत सरकार के सहयोग से आयोजित कराया गया, जिसमें 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सहायक सेनानायक सुधीर शर्मा , दलनायक विजय सिंह व अनिल कुमार वर्मा के द्वारा प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। 

उत्तर प्रदेश  पुलिस में पहली बार आयोजित कैमीकल, वायोलाॅजिकल, रेडियोजिकल एण्ड न्यूक्लियर डिजास्टर मैनेजमेन्ट कोर्स आयोजित किया गया, जिसको एन0डी0आर0एफ0 की 8वीं वाहिनी गाजियाबाद के डा0 सुधीर कुमार मेडिकल आफीसर, स्पेक्टर गोपाल सिंह मीना, राम सिंह व नन्द किषोर यदुवंषी द्वारा इस कार्यक्रम में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस कार्स के ज्वाइन्ट डायरेक्टर राकेश  वर्मा व कोर्स कोडिनेटर संजय झिडि़याल थे। 

पुलिस महानिरीक्षक पीएसी एवं सचिव उत्तर प्रदेष पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड जय नरायन सिंह (आई0पी0एस0) ने 27वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक सुधीर षर्मा को सफलतापूर्वक इस महत्पूर्ण कोर्स पूरा करने पर बधाई दी और आषा व्यक्त की है कि आने वाले समय में इस ज्ञान को अपने वाहिनी के जवानों को भी प्रदान करंेगे।