लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों को धमकाकर वसूली की खबरों को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की अनैतिक एवं प्रदेश की छवि खराब करने वाली घटनाओं को गम्भीरता से लिया जाए और लोगों को धमकाकर रुपए वसूलने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार की घटनाओं को गम्भीरता से लेती है और इसके लिए सम्बन्धित जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सीधे जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने में कतई संकोच नहीं करेगी। उन्होंने अपेक्षा की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस तथ्यों की गम्भीरता से छानबीन करे और जो भी व्यक्ति या गिरोह इसके लिए जिम्मेदार हो, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। 

श्री यादव ने कहा कि पुलिस विभाग का ऐसा इकबाल कायम होना चाहिए कि कोई भी अराजक तत्व किसी नागरिक, व्यापारी या निवेशक के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की हिम्मत न कर सके।