लखनऊ: प्रदेश सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत संचालित चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों का दैनिक आहार भत्ता 65 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 100 रुपये प्रतिदिन कर दिया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

यह जानकारी श्रम मंत्री शाहिद मंजूर ने दी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 से मरीजों को 65 रुपये प्रतिदिन भत्ता मिल रहा था जो मंहगाई को देखते हुए कम था। उन्होंने  बताया कि इस संबंध में होने वाला व्यय पूर्वव्त कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।