मेलबर्न: विराट कोहली भले ही विश्व कप क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार हों लेकिन दक्षिण अफ्रीकी कोचि रसेल डोमिंगो ने आज कहा कि उन्होंने दोनों टीमों के बीच रविवार को होने वाले पूल चरण के मैच से पहले इस सदाबहार बल्लेबाज के लिये किसी तरह की रणनीति नहीं बनायी है। डोमिंगो ने आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पत्रकारों से कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली पिछले दो साल से भारत का बेहतरीन बल्लेबाज है। उनके रिकार्ड अद्वितीय हैं। वह निश्चित तौर पर बल्लेबाजी लाइन अप का मुख्य आधार है लेकिन हमने कल रात डिनर के दौरान सुरेश रैना, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों पर चर्चा की। ’

उन्होंने कहा, ‘भारत की बल्लेबाजी बहुत अच्छी है और बल्लेबाजी लाइनअप में किसी एक खिलाड़ी को निशाने पर रखना हमारी शैली नहीं है। हम इस तरह से अपनी रणनीति नहीं बनाते हैं। हम पूरी टीम को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी लाइन अप में शुरू से लेकर आखिर तक मैच विजेता हैं। ’ डोमिंगो से जब पूछा गया कि दक्षिण अफ्रीका ने अब तक मौजूदा चैंपियन को विश्व कप में तीनों मुकाबलों ( 1992, 1999 और 2011) में हराया है तो उन्होंने कहा कि भारत को पिछले रिकार्ड को देखकर कम करके नहीं आंका जा सकता है। दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हम इस बारे में इस तरह से सोचते हैं। हमारा पूरा ध्यान तैयारियों पर है। मैं नहीं जानता कि इसका मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा या नहीं लेकिन हम भारत को हल्के से नहीं ले सकते हैं। भारत अभी मौजूदा विश्व चैंपियन है और उसकी वनडे टीम शानदार है। रविवार को जब खेलेंगे तो हमने पहले क्या किया था वह खास मायने नहीं रखेगा। ’