पटना। बिहार की राजनीति में नया ट्विस्ट आता जा रहा है। जीतनराम मांझी को समर्थन पर माथापच्ची कर रही बीजेपी को आज करारा झटका लगा। विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने जेडीयू को सदन में विपक्ष का दर्जा दे दिया।

बीजेपी के दावे को खारिज करते हुए स्पीकर ने जेडीयू के विजय चौधरी को नेता विपक्ष नियुक्त किया। इसे लेकर बीजेपी ने खासा विरोध भी जताया, लेकिन विरोध काम नहीं आया। बीजेपी ने नेता विपक्ष का दर्जा खत्म करने के फैसले के खिलाफ स्पीकर के चैंबर के बाहर प्रदर्शन भी किया।

बिहार में सियासी उठापटक का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कल सीएम मांझी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। बीजेपी में उन्हें समर्थन को लेकर मंथन चल रहा है। अधिकतर विधायक मांझी को समर्थन देने के पक्ष में हैं। पूरे घटनाक्रम पर आरएसएस की भी निगाह है। लेकिन इस बीच जेडीयू ने सियासी दांव खेलकर बीजेपी को पहली शिकस्त दे डाली।