मेलबर्न। इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने शनिवार को वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में इतिहास रचते हुए हैट्रिक जमाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंतिम ओवर में अंतिम तीन गेंदों में लगातार तीन विकेट निकाले। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन देकर पंाच विकेट झटके। 

फिन ने 50वें ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर हैट्रिक लेने का कमाल किया। उन्होंने चौथी गेंद पर ब्रेड हैडिन को स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवैल को जोए रूट के हाथों कैच कराया। इसके बाद अंतिम गेंद पर तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराया और अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। 

यह वर्ल्ड कप इतिहास की आठवीं हैट्रिक है। उनसे पहले छह और गेंदबाजों ने भी हैट्रिक ली है। भारत के चेतन शर्मा ने सबसे पहले 1987 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी। इसके बाद से सकलैन मुश्ताक, चामिंडा वास, ब्रेट ली, लसित मलिंगा, शेन बॉन्ड और केमार रोच भी वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके हैं। मलिंगा इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होेंने दो बार वर्ल्ड कप हैट्रिक ली है।