हैदराबाद। स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से शुक्रवार को स्थानीय अस्पताल में तीन और मरीजों की मौत होने के बाद तेलंगाना में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 45 हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 89 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें से 20 लोगों में स्वाइन फ्लू पाया गया। जनवरी से अब तक 2212 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 738 लोगों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया। 

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 6 दिनों में स्वाइन फ्लू के मामलों मे कमी आई है। फिर भी चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि स्वाइन फ्लू लक्षण (बदन दर्द, बुखार, जुकाम, छींक) दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से सम्पर्क करें। 

गौरतलब है कि जनवरी से अब तक तेलंगाना में स्वाइन फ्लू से 45 मौतें हो चुकी हैं और करीब 969 लोग स्वाइन फ्लू से ग्रस्त पाए गए हैं।