क्राइस्टचर्च: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पांच दिन पहले एक्रीडिटेशन सेंटर से पांच लैपटाप चोरी हो गए जिनमें टूर्नामेंट की अहम जानकारी थी । कैंटरबरी जिला कमांडर सुपरिटेंडेंट गैरी नोल्स ने बताया कि चोरी शनिवार की रात हेगले नेटबाल सेंटर से हुई । उन्होंने हालांकि कहा कि इसका विश्व कप की सुरक्षा तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा ।

उन्होंने एक स्थानीय वेबसाइट से कहा ,‘ आईसीसी ने कहा है कि लैपटाप में कोई निजी जानकारी नहीं है और क्रिकेट विश्व कप 2015 की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है ।’ उन्होंने कहा ,‘ उनमें ऐसी कोई जानकारी नहीं थी जिससे टूर्नामेंट की सुरक्षा को खतरा हो । उनमें पासवर्ड डले हुए थे ।’ विश्व कप का उद्घाटन समारोह कल क्राइस्टचर्च के नार्थ हेगले पार्क में होगा । नोल्स ने कहा कि पुलिस सुरक्षा इंतजामों से खुश है ।