नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा दिल्ली में एक सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के विकास के लिए केजरीवाल सरकार का पूरा सहयोग करेगी।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘पार्टी दिल्ली की जनता के फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करती है। पार्टी लोगों के जनादेश का सम्मान करती है। हम हार के कारणों की गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे। हम हार की समीक्षा इमानदारी से करेंगे।’  

प्रसाद ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को अपने वादे पूरे करने चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली का मूड भांपने में भाजपा से गलती हुई।  

मालूम  हो कि मंगलवार को आए चुनाव परिणाम चौकाने वाले रहे। विधानसभा की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीतीं जबकि भाजपा मात्र तीन सीटों पर सिमट कर रह गई। कांग्रेस को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली।