बगदाद: बगदाद में करीब एक दशक से जारी रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म होने से कुछ घंटे पहले इराक की राजधानी में आज बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोगों की जान चली गई।

पुलिस ने बताया कि राजधानी के समीप एक आत्मघाती हमलावर ने सड़क पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया जिससे 22 लोगों की मौत हो गई। इस सड़क के आसपास हार्डवेयर की दुकानें और रेस्तरां हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद सईद ने बताया, रेस्तरां में महिलाएं, बच्चे और युवा बड़ी संख्या में थे और उसी समय आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ाया। कई लोग मारे गए। बाद में इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली।

दूसरा हमला बगदाद के शोरजा बाजार में हुआ जहां करीब 25 मीटर की दूरी पर दो बम फटे। पुलिस के अनुसार, इन विस्फोटों में 11 लोगों की मौत हुई। दक्षिण पश्चिमी बगदाद के अबु चीन बाजार में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि बगदाद से करीब 50 किमी दूर तारमिया शहर में बम विस्फोट में कम से कम तीन सैनिक मारे गए।