वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि भारत को अपने पड़ोसियों के साथ संबंध सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।

विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, हमारा मानना है कि भारत को अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए और उन संबंधों को सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए। हार्फ ने कहा कि अमेरिका के भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ मजबूत संबंध है।

उन्होंने कहा, दोनों मजबूत राष्ट्र हैं, हमारे सामरिक हितों के लिए दोनों के साथ संबंध जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि हाल में राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा हमारे लिए काफी महत्पूर्ण थी।