अधिकारियों को दी तीन दिन में कार्य योजना बनाने की हिदायत  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ नगर में खुले में शौच जाने की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को तीन दिन में कार्य योजना बनाकर 30 दिन में इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से समयबद्ध कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त लखनऊ को समस्या के निदान के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में शहर का विस्तृत सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे। सर्वे में यह तथ्य सामने आया कि लखनऊ के 67 मोहल्लों/बस्तियों में लगभग 25 हजार लोग खुले में शौच करने जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों में अधिकांश के घर में शौचालय न होने के कारण इन लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।