मुंबई : माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर और उसके दो साथियों के खिलाफ एक एस्टेट एजेंट की शिकायत के आधार पर कथित रूप से फिरौती वसूलने और हमला करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एस्टेट एजेंट सलीम शेख द्वारा शिकायत किए जाने के बाद बायकुला पुलिस थाने में बीती रात प्राथमिकी दर्ज की गयी। शिकायत में कहा गया है कि कास्कर और उसके लोगों ने पिछले शुक्रवार को सलीम के साथ हाथापाई करने के बाद उससे तीन लाख रुपए की मांग की।

पुलिस ने बताया कि यह घटना दक्षिणी मुंबई के भेंडी बाजार इलाके में पाकमोडिया स्ट्रीट में डामरवाला इमारत के एक कमरे में हुई। बाद में इस मामले को जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया क्योंकि कथित फिरौती की घटना उसी थाने के क्षेत्राधिकार में घटी है।