शिवपाल ने दिए महुला-गढ़वल बाँध के पहले नदी को सीधा करनें के निर्देश

लखनऊ: प्रदेश के लोक निर्माण, सिचाई, जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में आज जनपद आजमगढ़ की विभागीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सगड़ी तहसील में बाढ़ की विभीषिका से किसानों की फसलों तथा जान-माल की सुरक्षा  के लिए महुला-गढ़वल बांध के पहले नदी को सीधा करने का सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। ताकि आगे उस क्षेत्र के किसानों को बाढ़ की समस्या से निजाद मिल जाये। उन्होने कहा कि बाढ़ से देवारा क्षेत्र का काफी नुकसान होता है। लेकिन अब इसके लिए एक ही स्थायी निदान है कि नदी को सीधा कर दिया जाय। लोक निर्माण मंत्री ने जनपद में किसानों की सिंचन क्षमता बढ़ाने के लिए तथा खेतों की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों के चेहरे पर मुसकान लाने के लिए जनपद के 10 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 5-5 टयूबेल लगाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। उन्होंने इसके पहले जनपद मे राजकीय टयूबेलों की अद्य्तन स्थिति की समी़़क्षा करने के बाद जनपद को कुल 50 राजकीय टयूबेल लगाने का निर्देश दिया। 

श्री यादव ने दिवानी कचहरी से पुरानी कचहरी तक सड़क पर अत्याधिक भीड़ होने के बावत ओवर ब्रिज बनाने के लिए स्टीमेट बनाकर भेजने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। ताकि इसकी स्वीकृति करा कर इसका पैसा भेजा जा सके। नवनिर्मित पुराने कलेक्ट्रेट के सम्बन्ध में मंत्री जी ने कहा कि यह कलेक्ट्रेट भवन उच्च क्वालिटी के साथ तथा मानक के अनुसार बनाये, क्योकि भारत वर्ष में यह कलेक्ट्रेट भवन अपने आप में अकेला रहेगा। मंत्री जी ने 100 शैय्या वाले अतरौलिया में निर्मित अस्पताल भवन, राजकीय  महिला डिग्री कालेज अहरौला, जिला कारागार, मेडिकल कालेज आजमगढ़ की समीक्षा किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यांे को शीघ्र पूरा कराये। मंत्री जी ने जनपद की सड़कों की समीक्षा किया। उन्होने सड़को की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। तथा प्रमुख सचिव पी0डब्लू0डी0 किशन सिंह अटोरिया को निर्देशित किया कि विभागीय दो  प्लान्ट लगाने तथा सभी विभागीय कार्य तथा मरम्मत उसी से हो। अम्बारी बरदह मार्ग की स्थिति खराब होने की शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी, इस पर मंत्री जी ने कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य घटिया हुआ है और बनी भी नही तथा पैसा निकाल लिया। इस पर राजकीय निर्माण निगम के जो अधिकारी इसमें लिप्त है उनके ऊपर जांच करा कर एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाय और गिरफ्तारी की जाये। तथा यदि सम्भव हो तो उनसे पैसे की रिकवरी भी की जाये। मंत्री जी ने नहरों  के सिल्ट सफाई पर निर्देश दिया कि नहरों की सफाई करायी जाये और हर खेत को पानी मिलना चाहिए। इसके साथ नहरों के सफाई में जो मिट्टी निकलती है उनको समतल कराना सुनिश्चत करें। नही तो यही मिट्टी पुनः नहरों में भर जाती है। मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो ठेकेदार कार्यो में लापरवाही करते हंै या जो कार्य को धीमी गति से करते है तो उन्हे चेतावनी देते हुए ब्लैक लिस्टेट करें। उन्होने प्रमुख सचिव पी0डब्लू0डी0 को निर्देश दिया कि जनपद की कोई भी महत्वपूर्ण सड़क खराब नही रहना चाहिए। मौसम बहुत अच्छा चल  रहा है, सड़कों को बनाते समय रोलर भी चलाये ताकि सड़के कम से कम 10 वर्ष चलें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद आजमगढ़ के विकास में पुल, सड़क, नहर या जो भी निर्माण कार्य है वह बेहतर ढ़ग से होना चाहिए। पैसे की कोई कमी नही आने पायेगी। उन्होने जनपद में निरीक्षण भवन की स्थिति ठीक न होने तथा जगह की कमी पर शहर के पी0डब्लू0डी0 निरीक्षण भवन को उच्चीकृत करने का निर्देश दिया। पिण्डोरिया-टान्डा माइनर में से 5-6 माइनर निकली है। मंत्री जी ने इसे रजवाहा बनाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया।