नई दिल्‍ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा जारी कर दी। आरबीआई ने छठी द्विमासिक नीतिगत समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। इसके अनुसार, नीतिगत ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरबीआई ने नीतिगत दर (रेपो) 7.75 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखी। वहीं, एसएलआर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 21.5 प्रतिशत कर दिया। इसके अलावा, नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं किया गया। पहले ही कहा जा रहा था कि प्रमुख दरों में कटौती की संभावनाएं कम हैं, क्योंकि आरबीआई जनवरी महीने में ब्याज दरों में अप्रत्याशित कटौती कर चुका है।

गौर हो कि आरबीआई के गर्वनर रघुराम राजन ने जनवरी के मध्य में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। इस कटौती के बाद रेपो दर 8 प्रतिशत से घट कर 7.75 प्रतिशत हो गई थी। रेपो दर वह दर है, जिस पर आरबीआई किसी व्यावसायिक बैंक को कर्ज देता है। रेपो दर में लगभग दो सालों में की गई यह पहली कटौती थी।