इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिकारपुर की एक मस्जिद में बम विस्फोट में 54 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मस्जिद शिक ारपुर के लखी धार एरिया में थी। यहां पर बम विस्फोट शुक्रवार की नमाज के तुरंत बाद हुआ। हालांकि, अभी मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बम धमाके की वजह से मस्जिद की छत भी गिर गई थी। जिसमें कईयों के दबे होने की आशंका है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें कराची अस्पताल में रैफर किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और बचाव दल मौके पर पहुंचा गया। 

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पीडितों में कई बच्चें भी शामिल हैं और साथ ही बताया कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद शिकारपुर के सभी अस्पताल और अन्य पड़ोसी शहरों के अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममून हुसैन सहित कई नेताओं ने घटना की निंदा की।