लखनऊः विराज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने लखनऊ शहर में दो और तीन बीएचके विलाज पर आधारित अपने नये प्रोजेक्ट लोटस एंक्लेव को लांच किया।

न्यु गोमती नगर क्षेत्र स्थित बीबीडी ग्रीन सिटी में तैयार लोटस एंक्लेव विलाज प्रोजेक्ट 17 एकड़ जमीन पर विकसित हो रहा है। प्रोजेक्ट की खास बात हर मकान को 15 प्रतिशत ग्रीन एरिया है। इसके अतिरिक्त पार्क ऐरिया, बच्चो के खेलने की जगह और छायादार कार पोर्ट भी दिया जा रहा है।

प्रोजैक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विराज कंस्ट्रक्शन के सीईओ अमित श्रीवास्तव और जनरल मैनेजर मार्केटिंग पार्थ चैधरी ने बताया कि यह प्रोजेक्टस दो साल में पूरा हो जायेगा। लोटस एंक्लेव विलाज प्रोजेक्ट सुरक्षा की दृष्टि से उत्तम है, यहां 24 घण्टे सेक्योरिटी मौजूद रहेगी इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के चारों ओर सुरक्षा दीवार रहेगी। प्रोजेक्ट में हाई स्ट्रीट शापिंग, आफिस, हेल्थ क्लब, स्पा, स्विमिंग पूल, बैंकवेट, कांफ्रेंस रूम, लाईब्रेरी, कैफे, रेस्टोरेन्ट और हाऊसकीपिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 2 बीएचके का मूल्य 59 लाख और 3 बीएचके की कीमत 73 लाख रखी गयी है।