लखनऊ, अलीगंज में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के 119वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्ण निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा लखनऊ मनोज सिंह ने नेता जी की प्रतिमा को पुष्प माल्य अर्पित किया। इस अवसर पर एाक परिचर्चा जिसका शीर्षक नेता जी हम शर्मिन्दा हैं का आयोजन किया गया इस परिचर्चा मंे आए हुए नागरिकों को प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्ण निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा लखनऊ मनोज सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के नेताओं ने नेता जी का नाम मिट्टी मंे मिला दिया। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नाम सुनते ही तन-मन मंे देश प्रेम की भावना जाग जाती है। आजादी की लड़ाई के समय नेता जी ने देश के युवाओं का आवाहन करते हुए कहा था कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा। नेता जी के आवाहन पर देश के लाखों युवाओं ने देश को आजाद कराने की शपथ ली थी। आज देश आजाद है नेता शक का मायने (अर्थ) बदल गया है। आज नेता का मतलब भ्रष्टाचार हो गया है। आज के नेताओं पर आय से अधिक सम्पत्ति व भ्रष्टाचार के कई मामले हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट मंे विचाराधीन है। कई नेतागण ऐसे हैं जिन पर अरबो रूपये के घोटाले के केस चल रहे हैं। आज देश के नेताओं को सुभाष चन्द्र बोस के पद चिन्हों पर चलना होगा तभी भारत वर्ष से बेरोजगारी, भुखमरी, भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकेगी। 

इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिक रामऔतार सिंह राठौर, पुष्पा सिंह, शिवानी सिंह, आलोक मिश्रा, विपिन अवस्थी आदि ने नेता जी पर विचार व्यक्त किए।