40वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद कुश्ती प्रतियोगिता 

लखनऊ ।  हरियाणा के अनिल कुमार (97 किग्रा) तथा  पीएसपीसीएल के हनी कुमार (61 किग्रा) व रणवीर सिंह (74 किग्रा) ने 40वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद कुश्ती  प्रतियोगिता  के दूसरे दिन अपने-अपने भार वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउददेष्यीय हाल में चल रही इस प्रतियोगिता में मेजबान यूपी के जतन सिंह (97 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार के चलते कांस्य पदक से संतोष  करना पड़ा। 
प्रतियोगिता के 61 किग्रा भार वर्ग मंें पीएसपीसीएल के हनी कुमार ने जसवंत शर्मा  (बीएसईएस, दिल्ली) को हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि बीके नाइक (जेनको) व सुरेश  कुमार (हरियाणा) को कांस्य पदक से संतोष  करना पड़ा। 
74 किग्रा भार वर्ग में रणवीर सिंह (पीएसपीसीएल) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हरिओम (हरियाणा) को फाइनल में हार के चलते रजत पदक से संतोष  करना पड़ा। वहीं प्रमोद राणा (दिल्ली ट्रांसको) व पोपट बेताल (एमएसईटीसीएल) को कांस्य पदक मिला। 
97 किग्रा भार वर्ग में अनिल कुमार (हरियाणा) ने स्वर्ण, संदीप सावंत (एमएसईडीसीएल)  ने रजत पदक प्राप्त किया। देवेंद्र वर्मा (बीएसईएस, दिल्ली) और जतन सिंह (यूपी) को कांस्य पदक से संतोश करना पड़ा। 
प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोशिक वितरण 24 जनवरी 2015 को 3.30 बजे सम्पन्न होगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री ए0पी0 मिश्रा, प्रबन्ध निदेषक, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लिमिटेड होगें । समारोह के विषिश्टि अतिथि डा0 संजय कुमार सिंह, निदेषक (वाणिज्य) , उ0प्र0 पावर कारपोरेषन लिमिटेड होंगे।