-“इंडियन आयल सुपर स्पोर्ट्स कप“ के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट आज से 

लखनऊ। इंडियन आयल सुपर स्पोर्ट्स कप के लिए शनिवार से षुरू हो रही पंचम अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में देश  की चोटी की आठ टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले फुटबॉल के इस चार दिवसीय खेल मेले में डेक्कन रोवर्स पुणे में आईलीग में खेल चुके कई खिलाड़ियो के षानदार खेल का नमूना राजधानी वासियों को देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 11ः00 बजे से तथा दूसरा मैच दोपहर 02ः00 बजे से खेला जाएगा।

सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के आयोजन सचिव धीरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार टूर्नामेंट के पहले दिन 24 जनवरी को पहले मैच में एलएनआईपीई ग्वालियर बनाम सनराइज एफसी के बीच मुकाबला होगा। वहीं दूसरे मैच में सेल बोकारो बनाम डेक्कन रोवर्स पुणे की भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन दोपहर दो बजे होगा। 

हरियाणा के अनिल कुमार ने जीता पहला स्वर्ण   

लखनऊ।  हरियाणा के अनिल कुमार (97 किग्रा) तथा  पीएसपीसीएल के हनी कुमार (61 किग्रा) व रणवीर सिंह (74 किग्रा) ने 40वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद् कुष्ती प्रतियोगिता  के दूसरे दिन अपने-अपने भार वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउददेष्यीय हाल में चल रही इस प्रतियोगिता में मेजबान यूपी के जतन सिंह (97 किग्रा) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 61 किग्रा भार वर्ग मंें पीएसपीसीएल के हनी कुमार ने जसवंत षर्मा (बीएसईएस, दिल्ली) को हराकर स्वर्ण पदक जीता। बीके नाइक (जेनको) व सुरेष कुमार (हरियाणा) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।