आईआईएफटी ने मनाया भारतीय सिनेमा के 100 साल का शानदार जश्न

नयी दिल्ली: राजधानी के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बॉलीवुड नाइट का आयोजन कर इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (आईआईएफटी) ने भारतीय सिनेमा के 100 साल का शानदार जश्न मनाया। यह जश्न ‘दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (DIFF) के अंतर्गत गया । इस  शाम को पॉप सिंगर सागरिका देब, शंकर साहनी , ट्विंकल विनायक, श्वेता  कपूर और शमशेर सिंह ने यादगार बना दिया । 

इस अवसर आईआईएफटी के निदेशक रणदीप  लाल ने कहा  “यह देखकर अच्छा लगता है कि हमारे संस्थान के छात्र ऐसे इवेंट्स में प्रतिभाग कर रहे हैं जहाँ भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने  का फैशनेबल अंदाज़ में जश्न मनाया गया । 

सिंगर सागरिका देब इस अवसर पर बॉलीवुड के कुछ लोकप्रिय डांस नंबरों पर परफॉरमेंस देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर। सागरिका कहा कि  ‘दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ जैसे प्रतिष्ठित समारोह में परफॉरमेंस देकर मैं अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रही हूँ ।