नई दिल्ली। दिल्ली का दंगल दिलचस्प होता जा रहा है। किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होते ही सियासी सरगर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई बहस की चुनौती का जवाब देते हुए किरण बेदी ने कहा कि हाय, हाय, ताली बजाओ पर मैं विश्वास नहीं करती हूं। अजय माकन और अरविंद केजरीवाल तमाशा कर रहे हैं।

किरण ने कहा कि बहस की जगह विधानसभा है जहां डिबेट होती है। केजरीवाल चाहें तो मैं वहां बहस के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं बहस में नहीं, काम करने में यकीन करती हैं। केजरीवाल बहस करते रहें, लेकिन हम तो काम करेंगे।

इससे पहले आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किरण बेदी को पब्लिक डिबेट करने की चुनौती दी। तो किरण ने साफ कर दिया की मैं बहस विधानसभा में करूंगीं, सड़क पर बहस नहीं होती। वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल की चुनौती को स्वीकारते हुए कहा कि हम बहस को तैयार हैं जहां करनी है कर लें।

गौरतलब है कि कल बीजेपी की तरफ से ऐलान किया गया है कि दिल्ली में किरण बेदी बीजेपी की सीएम उम्मीदवार होंगी। किरण बेदी दिल्ली के कृष्णानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली है।