लखनऊ: अंसल इंसटीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाॅजी एवं मैनेजमेंट लखनऊ का आई0 आई0 टी0 दिल्ली एवं अंसल टेक्निकल कैंपस लखनऊ के साथ चल रहा  “मानसून एवं चरम जलवायु घटनाओं पर एरोसाॅल एवं जलवायु परिवर्तन का प्रभाव” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आज समापन हुआ। यह सम्मेलन विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार एवं भूविज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया। इस सम्मेलन के प्रतिष्ठित प्रतिभागियों में डा0 एस0 पी0 एस0 आर्या, डा0 सेतुरामन, डा0 एस0 टी0 राव नार्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी यू0एस0ए0, डा0 ब्राइट बेरेट सी0एन0आर0एस0 तुलुस यूनिवर्सिटी इटलीे, डा0 स्टीफानो गलमरीनी, यूरोपियन यूनियन ज्वाइंट रिसर्च सेन्टर इटलीे, डा0 जी0 कैलोस, एथेन्स यूनिवर्सिटी ग्रीस, डा0 वी0 आर0 कोटामार्थी, अरगान नेशनल लेबोरेटरी यू0एस0ए0 तथा डा0 शिन्जी वाकामत्सू इहाइम यूनिवर्सिटी जापान, प्रमुख रहे। भारत से डा0 एस0 के0 दास, प्रो0 दिलीप गांगुली, प्रो0 प्रमिला गोयल, आई0 आई0 टी0 दिल्ली, प्रो0 यू0 सी0 मोहन्ती आई0 आई0 टी0 भुवनेश्वर, प्रो0 एस0 एन0 त्रिपाठी आई0 आई0 टी0 कानपुर तथा प्रो0 विनायक सिन्हा आइ0आइ0एस0इ0आर0 मोहाली ने प्रमुख रूप से भाग लिया। इस सम्मेलन में प्रतिष्ठित प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं सम्बन्धित विषय पर व्याख्यान दिए। संस्थान के डाइरेक्टर प्रो0 (डा0) संजय श्रीवास्तव ने बताया इस कार्यशाला में वायु गुणवत्ता, मानव स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम की चरम स्थितियों पर प्रस्तुत शोध पत्रों का प्रकाशन एक प्रतिष्ठित जर्नल ”जर्नल आफ एयर एण्ड वेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन  के स्पेशल इशू में किया जाएगा। कार्यशाला के उपरान्त भारत एवं विदेश से वैज्ञानिकों की एक टीम वैज्ञानिकों एवं सरकारी एजेंसियों के मध्य इस शोध को बढ़ावा देने हेतु रिसर्च रणनीति विकसित करेगी।