सूरत/भरूच। गुजरात में भरूच जिले के हांसोट तहसील क्षेत्र के अंभेठा गांव में बुधवार को पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते भीषण हिंसा में बदल गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। शाम तक पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।

विवाद भड़कने के बाद हांसोट में दुकानों, खेतों में आगजनी व तोड़फोड़ मच गई। इसमें एसपी सहित दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। भरूच व आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के साथ राज्य रिजर्व पुलिस को भी तैनात किया गया है।

विवाद उस समय शुरू हुआ, जब एक बच्चे ने दूसरे समुदाय के बच्चे की पतंग छीन ली। दोनों ओर से जमकर उपद्रव मचाया गया। धार्मिक स्थलों पर भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की।