जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को एक बार फिर समर्थन देने की पेशकश करते हुए राज्यपाल एनएन वोहरा से आग्रह किया है कि मौजूदा विधानसभा के भविष्य या सरकार बनाने की संभावना पर अंतिम निर्णय लेने से पहले वह नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व से अवश्य विचार विर्मश करें।

नेशनल कॉन्फेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कल श्रीनगर में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद आज भेजे पत्र में राज्यपाल को सूचित किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर की जनता के व्यापक हित में पीडीपी को समर्थन की पेशकश की है। विधानसभा चुनाव में पीडीपी सबसे बडे दल के रूप में उभरी है।

अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर पीडीपी के निर्णय न लेने के कारण राज्य में गतिरोध बना हुआ है। विधानसभा चुनाव में जनता की व्यापक भागीदारी के बावजूद पीडीपी के अनिर्णय के कारण राज्यपाल शासन लगाना पड़ा और विधानसभा को निलंबित करना पड़ा। नेशनल कॉन्फेंस के जम्मू संभाग के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने यह पत्र राज्यपाल को सौंपा